लखनऊ: यूपी की राजधानी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां एक सार्वजनिक शौचालय में मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलायी जा रही थी. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद, नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और उस मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान को हटा दिया गया.
सार्वजनिक शौचालय पहुंची ईटीवी भारत की टीम ईटीवी भारत ने तीन दिन पहले सार्वजनिक शौचालय में मोबाइल की दुकान चलाने की खबर को लगाया था. इसमें पूछा गया था कि किसकी देखरेख में इस मोबाइल की दुकान को चलाया जा रहा है. नगर निगम ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और नगर निगम लखनऊ ने इस मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान को हटवा दिया. साथ ही यहां अब रमेश नाम के व्यक्ति को भी तैनात किया गया है.
इस ख़बर का हुआ असर: सार्वजनिक शौचालय में खुली मोबाइल की दुकान, जानिए कौन है संचालक?
जिस सार्वजनिक शौचालय में मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलायी जा रही थी. वो नगर निगम के ऑफिस से 70 मीटर की दूरी पर थी. इस शौचालय के पीछे विधायक का आवास भी है. यहां पर प्रदेश के सभी विधायकों के रहने के लिए मकान बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : अखिलेश यादव के घर पहुंचे जयंत चौधरी, सीटों के बंटवारे पर हो सकता है ऐलान
सार्वजनिक शौचालय पर मौजूद रमेश से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. रमेश ने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है कि सार्वजनिक शौचालय में मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलायी जा रही थी. वो यहां पर दो महीने से ड्यूटी कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम जब पहले इस शौचालय पर पहुंची थी, तो वहां पर आजाद नाम का व्यक्ति मिला था. इससे साफ जाहिर होता है कि यहां मौजूद रमेश ईटीवी भारत की टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप