उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

क्लोरीन टैबलट सप्लाई कर 4 करोड़ रुपये का गबन करने वाले कृष्णा त्रिपाठी को EOW ने किया गिरफ्तार - up latest news in hindi

लखनऊ में क्लोरीन टैबलेट की सप्लाई कर साढ़े चार करोड़ का गबन करने वाले यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक कृष्णा कुमार त्रिपाठी को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने आज गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक कृष्णा कुमार त्रिपाठी

By

Published : May 12, 2022, 5:21 PM IST

लखनऊ :क्लोरीन टैबलेट की सप्लाई कर साढ़े चार करोड़ का गबन करने वाले यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक कृष्णा कुमार त्रिपाठी को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने आज गिरफ्तार किया है. इस संबंध में लखनऊ के थाना सरोजनी नगर और कानपुर के थाना काकादेव में केस दर्ज हुए थे.

दरअसल, मैसर्स इरा इंटर प्राइजेज लखनऊ ने उद्योग निदेशालय से फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त कर कृष्णा कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रबंधक यूपीएसआईसी पर क्लोरीन टैबलेट की सप्लाई करता था. साथ ही कुछ अन्य सामग्रीयों की भी आपूर्ती करता था. इन सभी सामग्रीयों की कुल धनराशि 4,56,93,636 रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े-उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक करने पहुंची बिजली विभाग की टीम से दुकानदारों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

इस मामले में साल 2008 में लखनऊ के थाना सरोजनी नगर व कानपुर के थाना काकादेव में केस दर्ज हुए थे. दोनों थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू संगठन सेक्टर कानपुर की टीम कर रही थी. इस मामले में मेसर्स इरा इण्टर प्राईजेज फर्म के मालिक सहित सात अभियुक्त वांछित थे जिसमें से एक वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार त्रिपाठी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details