लखनऊ :क्लोरीन टैबलेट की सप्लाई कर साढ़े चार करोड़ का गबन करने वाले यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक कृष्णा कुमार त्रिपाठी को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने आज गिरफ्तार किया है. इस संबंध में लखनऊ के थाना सरोजनी नगर और कानपुर के थाना काकादेव में केस दर्ज हुए थे.
दरअसल, मैसर्स इरा इंटर प्राइजेज लखनऊ ने उद्योग निदेशालय से फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त कर कृष्णा कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रबंधक यूपीएसआईसी पर क्लोरीन टैबलेट की सप्लाई करता था. साथ ही कुछ अन्य सामग्रीयों की भी आपूर्ती करता था. इन सभी सामग्रीयों की कुल धनराशि 4,56,93,636 रुपये बताई जा रही है.