लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को शासी निकाय की 8वीं बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वार्षिक कार्ययोजना के लिए 846.66 करोड़ रुपये अनुमोदित किये गये.
बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि नेशनल आयुष मिशन के अन्तर्गत बनने वाले 250 आयुष-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 51 नई डिस्पेंसरी, जौनपुर में 30 बेड का आयुष हॉस्पिटल, लखनऊ के आयुष हॉस्पिटल के अपग्रेडेशन, मोबिलिटी सपोर्ट जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए. मरीजों तक दवाओं को समय से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि काशी में बनने वाले आयुर्वेदिक पंचकर्म केंद्र को आदियोगी भगवान शिव से जोड़ा जाये. इन प्रयासों से प्रदेश में धार्मिक, ऐतिहासिक टूरिज्म के साथ मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. भारत के आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र का पूरी दुनिया लोहा मानती है. दवाओं के पेटेंट, प्रचार-प्रसार और व्यापक स्वीकारता के लिए वैज्ञानिकों व यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयुर्वेद के रिसर्च को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए.
बैठक में नेशनल आयुष मिशन के तहत राज्य वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 के अन्तर्गत फ्लेक्स पूल मद में 43.74 करोड़ रुपये, आयुष सर्विसेज एण्ड एचडब्ल्यूसी मद में 439.08 करोड़ रुपये, आयुष एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन मद में 10.35 करोड़ रुपये, एडमिन कास्ट (एसपीएमयू) मद में 7.69 करोड़ रुपये के साथ कुल 846.66 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान कर सक्षम स्तर पर स्वीकृति प्राप्त करने की संस्तुति की गई. इससे पूर्व बैठक में उप्र राज्य आयुष सोसाइटी की शासी निकाय की 7वीं बैठक में अनुमोदित राज्य वार्षिक कार्ययोजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति से अवगत कराया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवमुक्त धनराशि का 100 प्रतिशत तथा वित्तीय वर्ष, 2015-21 में अवमुक्त धनराशि का 91 प्रतिशत व्यय की गई है.