लखनऊ:अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद अब अपनी जांच तेज कर दी. शुक्रवार को ईडी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से लखनऊ में अब अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर की डिटेल्स मांगी. एजेंसी ने उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपीरेरा) व लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से भी अंसल ग्रुप की अनियमितताओं के बारे में जानकारी देने को कहा है.
अंसल एपीआई के खिलाफ लखनऊ के गोसाईगंज, पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी, विभूति खंड और हजरतगंज थानों में आवंटियों के साथ धोखाधड़ी करने समेत 150 से अधिक केस दर्ज हैं. इनमें कंपनी के मालिक सुशील असंल, उनके बेटे प्रणव असंल के अलावा हरीश गुल्ला, अंसल लखनऊ के प्रोजेक्ट हेड अरूण मिश्रा और मार्केटिंग और अकाउंट के हेड सुशील सिंह समेत कई लोगों के नाम हैं.
ये भी पढ़ें- भौजाई बोलीं- गोबर देत बा रोजगार अवरू बनावत ह खुद ही पर निर्भर