लखनऊ :ऊर्जामंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने भीषण गर्मी के बीच बिजली सप्लाई को पटरी पर लाने के प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में हमने जनता को भरपूर बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया लेकिन जनता से अपील है कि बिजली की जितनी जरूरत हो, उतनी ही उसकी खपत करें. बेवजह बिजली की बर्बादी बिल्कुल न करें.
ऊर्जामंत्री का कहना है कि पहले कभी भी अप्रैल और मई माह में इतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी इस बार पड़ी है. लगातार गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है. हमने बिजली सप्लाई के लिए भरपूर प्रयास किया है. बिजली विभाग के सभी अधिकारी रात-दिन कमर कस कर बिजली आपूर्ति के लिए मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के इतिहास में बिजली विभाग ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं बना. बिजली विभाग की तरफ से 14 या 15 मई को रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति की गई है. 25,348 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर बिजली की डिमांड पूरी की गई है. ऊर्जामंत्री ने कहा कि हम जनता को भरपूर बिजली आपूर्ति करने में पीछे नहीं हटेंगे लेकिन जनता भी जरूरत होने पर ही बिजली का इस्तेमाल करे.
उन्होंने अपील की कि जितनी बिजली की आवश्यकता हो, उतने का ही उपयोग करें. कम बिजली में अगर काम चल सकता है तो कम ही बिजली खर्च करें. ऊर्जा संरक्षण से ऊर्जा की खपत कम होगी. इससे हम बिजली आपूर्ति और भी बेहतर कर सकते हैं.