उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाली बिलिंग कंपनियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा - shrikant sharma gave instructions for action

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली के बिल में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बिजली बिल में फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Dec 13, 2019, 4:19 AM IST

लखनऊ: बिजली के बिल में गड़बड़ी करने वाली बिलिंग कंपनियों के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन लेगी. ऐसी बिलिंग कंपनियां बिजली के बिलों में फर्जीवाड़ा करके उपभोक्ताओं को परेशान करती हैं और विभाग को चूना लगा रही हैं. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऐसी कंपनियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

  • बिजली के बिल में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी.
  • यह शिकायतें ऊर्जा मंत्री तक पहुंचने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों की मीटिंग बुलाई.
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सस्ती बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना चाहती है.
  • उन्होंने कहा कि बिजली चोरी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, हम उसके लिए सभी जिलों में थाने खोल रहे हैं.
  • लगभग 65 जिलों में इन थानों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से निकाला, फिर कर ली दूसरी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details