उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ओटीएस का लाभ उठाएं, ब्याज में पूरी तरह छूट पाएं : ऊर्जा मंत्री - ओटीएस का लाभ उठाएं

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार को लखनऊ के ई-सुविधा केंद्र पहुंचे. उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का शीघ्र लाभ उठाएं और अपने बिजली के बिल पर लगे ब्याज पर पूरी तरह छूट पाएं.

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

By

Published : Jul 13, 2022, 10:45 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार को लखनऊ के ई-सुविधा केंद्र पहुंचे. उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी हासिल की. यहां पर बिजली का बिल जमा करने आने वाले और ओटीएस स्कीम का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं से पूछताछ भी की. ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का शीघ्र लाभ उठाएं और अपने बिजली के बिल पर लगे ब्याज पर पूरी तरह छूट पाएं.


उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने एक जून से लेकर 15 जुलाई तक एकमुश्त समाधान योजना लागू की है. इस योजना का बड़े बकाएदार काफी फायदा भी उठा रहे हैं. ₹100000 तक का बिजली का बिल बकाया होने पर 100 फीसद ब्याज की छूट मिल रही है और छह किस्तों में इस बिल को जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा एक लाख से ऊपर का अगर बकाया है तो इस पर भी सौ फीसद ब्याज की छूट के साथ ही 12 किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में एक साथ बिल अदा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को बिल चुकाने में काफी सहूलियत मिल रही है. पहले बिजली विभाग ने एक जून से 30 जून तक ही एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी, लेकिन इसके बाद 15 दिन की अवधि बढ़ा दी थी.

ये भी पढ़ें : मलाशय में छिपाकर लाया था सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ाया

अब बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के सिर्फ दो ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में अगर अभी भी अप्रैल माह तक का बिजली का बिल बकाया है और ओटीएस योजना के दायरे में आते हैं तो तत्काल इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ब्याज की छूट मिलने से बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details