लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma) ने शक्ति भवन में सम्भव पोर्टल (Sambhav Portal) के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में ऑनलाइन बात की और मौके पर ही अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई में उन्होंने 21 शिकायतों की सुनवाई की और इनका तत्काल समाधान किया. इस दौरान उन्होंने आगरा के शिकायतकर्ता वेद प्रकाश शर्मा की 27 साल पुरानी समस्या का समाधान किया. उन्होंने कहा कि वेद प्रकाश शर्मा ने अपने बेटे निदेश कुमार शर्मा के नाम से 14/277 मदन मोहन दरवाजा, फुलट्टी बाजार पर संयोजन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस परिसर पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व टोरेंट का बकाया होने के कारण संयोजन नहीं मिल रहा था.
वेद प्रकाश ने उस परिसर में अगस्त 1995 में अपने संयोजन का स्थाई विच्छेदन करवा दिया था, लेकिन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से टोरेंट को 2010 में डाटा स्थानांतरित करते समय यह संयोजन लाइव था, जिसके कारण नया संयोजन नहीं मिल पा रहा था, जिसका समाधान कराया गया. इसी तरह शामली के शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार को पांच साल से बिना विद्युत मीटर के 2,000 से अधिक का बिल निर्गत किया जा रहा था, जिसका समाधान कराया गया. इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल पर बिल संशोधन, विद्युत आपूर्ति, न्यू कनेक्शन, विद्युत पोल लगाने, एबीसी केबल लगाने, मीटर लगाने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, विद्युत चोरी, मीटर खराबी से संबंधित मामलों की सुनवाई की और 21 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया.