उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल के तहत की जनसुनवाई, 27 साल पुरानी समस्या का किया समाधान - उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma) ने शक्ति भवन में सम्भव पोर्टल (Sambhav Portal) के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में ऑनलाइन बात की और मौके पर ही अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई में उन्होंने 21 शिकायतों की सुनवाई की और इनका तत्काल समाधान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 8:04 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma) ने शक्ति भवन में सम्भव पोर्टल (Sambhav Portal) के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में ऑनलाइन बात की और मौके पर ही अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई में उन्होंने 21 शिकायतों की सुनवाई की और इनका तत्काल समाधान किया. इस दौरान उन्होंने आगरा के शिकायतकर्ता वेद प्रकाश शर्मा की 27 साल पुरानी समस्या का समाधान किया. उन्होंने कहा कि वेद प्रकाश शर्मा ने अपने बेटे निदेश कुमार शर्मा के नाम से 14/277 मदन मोहन दरवाजा, फुलट्टी बाजार पर संयोजन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस परिसर पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व टोरेंट का बकाया होने के कारण संयोजन नहीं मिल रहा था.

वेद प्रकाश ने उस परिसर में अगस्त 1995 में अपने संयोजन का स्थाई विच्छेदन करवा दिया था, लेकिन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से टोरेंट को 2010 में डाटा स्थानांतरित करते समय यह संयोजन लाइव था, जिसके कारण नया संयोजन नहीं मिल पा रहा था, जिसका समाधान कराया गया. इसी तरह शामली के शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार को पांच साल से बिना विद्युत मीटर के 2,000 से अधिक का बिल निर्गत किया जा रहा था, जिसका समाधान कराया गया. इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल पर बिल संशोधन, विद्युत आपूर्ति, न्यू कनेक्शन, विद्युत पोल लगाने, एबीसी केबल लगाने, मीटर लगाने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, विद्युत चोरी, मीटर खराबी से संबंधित मामलों की सुनवाई की और 21 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया.

जन सुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी मीटर रीडर गलत बिल जारी करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही बिलिंग एजेंसी को भी नोटिस दिया जाए. उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक डिस्कॉम में मीटर की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे. उपभोक्ताओं को मीटर की कमी ना होने पाए. उन्होंने कहा कि इसके निरंतर प्रयास किए जाएं कि सभी उपभोक्ता समय पर अपना बिजली बिल जरूर जमा करें. उन्होंने बड़े बकायेदारों से संपर्क कर शीघ्र बकाया जमा कराने के लिए भी निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने बुंदेलखंड में दलालों द्वारा किसानों के निजी नलकूप संयोजन दिलाने के मामले में दो लाख रुपए लेकर गायब हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस अधीक्षक को ऐसे लोगों को पकड़ने के निर्देश दिए. इसमें विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप गंभीरता से राजस्व वसूली के भी निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें : नरेश उत्तम पटेल बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर विरोध शुरू

जनसुनवाई के दौरान अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश चन्द्र गुप्ता, चेयरमैन पावर काॅरपोरेशन एम. देवराज, प्रबंध निदेशक उत्पादन एवं वितरण पी. गुरु प्रसाद, प्रबंध निदेशक पावर काॅरपोरेशन पंकज कुमार मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव 6 घंटे की रिमांड पर, 2 घंटे हुई पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details