लखनऊ: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की जनता से समय पर बिजली का बिल जमा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर समय से बिजली बिल जमा नहीं करेंगे, तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. 10 हजार रुपये से ज्यादा के बिल वाले बकाएदार तुरंत भुगतान करें, नहीं तो अभियान के दौरान उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम प्रदेश की जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हैं. लोग अपना बिजली का बिल सही समय पर जमा करें. इससे भरपूर बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. गर्मी में बिजली की मांग बढ़ रही है. सरकार महंगी बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराती है. ऐसे में लोगों का भी दायित्व है कि सही समय पर बिजली का बिल जमा करें.
अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि बिजली आपूर्ति में अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो उसे दूर करने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी पूरी की है. लोगों की सुविधा के लिए ऊर्जा शक्ति कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है. यहां पर बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाता है. लाइन लॉस कम करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा बिल वाले बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है. बिजली बिल जमा कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर जनता दरबार: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, गंगा और गौरी के साथ भी बिताया समय
20 अक्टूबर 2021 से 100 फीसदी ब्याजमाफी के साथ सरकार ने ओटीएस योजना शुरू की थी. जब ओटीएस योजना लाई गई थी, तब 2.14 करोड़ उपभोक्ताओं पर 27,800 करोड़ रुपए बकाया था. करीब चार महीने के अभियान में करीब 2500 करोड़ रुपए ही जमा हो पाए.