लखनऊ : 2006 बैच के आईएएस अफ़सरों का संयुक्त सचिव पद पर इमपैनलमेंट हुआ है. उत्तर प्रदेश के भी पांच अफसरों का भी इनपैनलमेंट हुआ. अभिषेक प्रकाश, कौशलराज शर्मा, सेलवा कुमारी जे, पंकज यादव और सारिका मोहन को केंद्र में इमपैनलमेंट मिला है. लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जो कि अब निवेश बंधु के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, उनके अलावा बरेली की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा के अलावा सारिका मोहन और प्रांजल यादव को भी केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर जाने का मौका मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों को मिला केंद्र में इंपैनलमेंट
20:27 August 26
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश भर के 50 से अधिक आईएएस अधिकारी जो 2006 बैच के थे उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी है. जिसमें उनको संयुक्त सचिव स्तर का पद मिलेगा. जिनमें उत्तर प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारी शामिल किए गए हैं. पांचों अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिल चुकी है, मगर उत्तर प्रदेश सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है कि इन अफसरों को कब केंद्र में तैनाती मिले.
यह भी पढ़ें : इन नेताओं को पछाड़कर PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता