उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बिजली चोरों ने खोजा चोरी का अनोखा तरीका, अधिकारियों के भी उड़े होश

राजधानी में बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं बिजली चोरों ने ऐसे तरीके ईजाद किए हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज के अंतर्गत चौपटिया इलाके में सामने आया है.

शक्ति भवन
शक्ति भवन

By

Published : Jun 23, 2022, 7:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बिजली विभाग के अधिकारी मॉर्निंग रेड के साथ ही रात में भी अभियान चलाकर शिकंजा कसने में जुटे हुए हैं. वहीं बिजली चोरों ने ऐसे तरीके ईजाद किए हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. ठाकुरगंज के अंतर्गत चौपटिया इलाके में ऐसी ही एक बिजली चोरी पकड़ी गई है. उपभोक्ता के खिलाफ विभागीय अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले मोहनलालगंज में भी ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ी गई थी. यहां पर भी अलग ही अंदाज में उपभोक्ता ने बिजली चोरी का तोड़ निकाला था.

ठाकुरगंज खंड के अंतर्गत चौपटिया उपखंड में अधिकारी व अवर अभियंता की तरफ से ओटीएस कराओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चेकिंग में रानी कटरा क्षेत्र में अद्भुत तरीके से चोरी करते उपभोक्ता को रंगे हाथों पकड़ा गया है. चोरी का कुल भार 10 किलोवाट से अधिक है. दरअसल, उपभोक्ता ने बाकायदा खंभे से लेकर मीटर तक जाने वाले केबल को रेलिंग के सहारे खिंचवा लिया था. फिर बीच से ही केबल को काटकर दीवार में होल बनाकर तार अंदर से ही जोड़ लिया, जिससे बाहर से देखने में साफ नजर आ रहा है कि केबल बाकायदा मीटर तक गया है. चेकिंग के दौरान जब इस तरह की बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी पकड़ी तो वह खुद ही आश्चर्यचकित रह गए. वहीं अधिकारियों ने बिजली चोरी का पूरा वीडियो भी बनाया है.

चोरी का अनोखा तरीका



ये भी पढ़ें : रेलवे की 27 कॉलोनियों में संरक्षित किया जाएगा बारिश का पानी, डीआरएम ने तैयार किया प्लान

इससे पहले हाल ही में मोहनलालगंज उपखंड के अधिकारी ने भी एक ऐसी बिजली चोरी पकड़ी थी. जिसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल हो रहा था. केबल को घर के अंदर छत पर ले जाकर इस तरह से छुपाया गया था कि ऊपर तक चेकिंग अभियान के दौरान किसी की नजर नहीं जा सकती थी. यहां पर उपखंड अधिकारी ने बाकायदा ड्रोन से वीडियो रिकॉर्ड कर बिजली चोरी पकड़ी थी. उपखंड अधिकारी के इस तरह के बिजली चोरी पकड़ने के प्रयास की सराहना पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने भी की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details