उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शिविर लगाकर बिजली विभाग देगा उपभोक्ताओं को कनेक्शन, आदेश जारी - Camp on Electricity Distribution Section

उपभोक्ताओं को अब विद्युत वितरण खंड पर शिविर लगाकर कनेक्शन दिया जायेगा. साथ ही उपभोक्ता अब ऑनलाइन के बजाय उपकेंद्र पर जाकर ऑफलाइन कनेक्शन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.

शक्ति भवन
शक्ति भवन

By

Published : Jun 16, 2022, 7:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन उपभोक्ताओं को अब विद्युत वितरण खंड पर शिविर लगाकर कनेक्शन देगा. ऑनलाइन कनेक्शन के बजाय उपभोक्ता उपकेंद्र पर जाकर ऑफलाइन कनेक्शन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं की मदद करेंगे. इससे बिना किसी भागदौड़ के आसानी से उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे.

प्रमुख सचिव ऊर्जा व उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को इस बाबत एक परिपत्र जारी कर निर्देशित किया है. निर्देश में कहा गया है कि एक किलोवाट तक कनेक्शन देने के समय सिक्योरिटी मनी नहीं ली जाएगी, बल्कि किस्तों में आगामी छह मासिक बिलों में समान रूप से जोड़ी जाएगी. चेयरमैन ने कहा कि एमओयू के अनुसार कनेक्शन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए. कॉम्बिंग, मॉर्निंग रेड और कटिया हटाओ अभियान के दौरान नए कनेक्शन का निर्गमन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. ग्रामवार और उपकेंद्रवार कैंप आयोजित कर कनेक्शनों के लिए आवेदकों से प्रपत्र प्राप्त किए जाएं. आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कैंप में विभागीय कर्मचारी उपलब्ध रहें.

ये भी पढ़ें : कोयले की किल्लत के साथ अब तापीय इकाइयाें में वाहन का संकट

उन्होंने कहा है कि ऐसे आवेदक जिनके खिलाफ पूर्व में चोरी के प्रकरणों के विरुद्ध लंबित बकाया या एफआईआर दर्ज है. उनसे सादे पेपर पर एक निश्चित प्रारूप में घोषणा पत्र लिया जाए. ये लिखवाया जाए कि ऐसे प्रकरणों पर भविष्य में जो भी निर्णय होगा यह उपभोक्ता को मान्य होगा. जिसके बाद उसे कनेक्शन जारी कर दिया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details