लखनऊ: जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजली विभाग के चेयरमैन एम. देवराज की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में चेयरमैन ने पिछले चार दिनों में दो ऐसी कार्रवाई की है, जो बिजली विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है. चेयरमैन ने घूसखोरी के मामले में एक अधिशासी अभियंता को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
ऊर्जा विभाग के अपर प्रमुख सचिव एम. देवराज ने गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता को लापरवाही के चलते निलंबित किया है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वाराणसी विद्युत वितरण खंड द्वितीय में तैनात अधिशासी अभियंता राजेंद्र का सोशल मीडिया पर घूस का वीडियो वायरल हो गया था. इसमें वह किसी अनजान व्यक्ति से टेंडर के लिए घूस लेने की बातचीत कर रहे थे. इसके बाद जांच कमेटी गठित की गई थी. इस समिति ने इसी साल फरवरी महीने में जांच रिपोर्ट कर राजेंद्र को दोषी करार दिया था. इसके बाद अब चेयरमैन ने अधिशासी अभियंता को सेवा से बर्खास्त कर दिया.