लखनऊ. बिजली विभाग के गलत बिल उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दे रहे हैं. हर माह बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी इन गलत बिलों की वजह से टेंशन हो रही है. सितंबर माह से प्रति यूनिट 50 पैसे की कमी होने के बाद भी विभाग ने लोगों को काफी ज्यादा बड़े बिल भेज दिए हैं. ऐसे कई उपभोक्ताओं के मामले सामने आए हैं, जिनमें उपभोक्ताओं ने गलत बिल भेजे जाने की शिकायत ऊर्जा विभाग से की है. इतना ही नहीं उदयगंज निवासी उपभोक्ता बीपी वर्मा ने तो इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करा दी है.
क्या कहते हैं उपभोक्ता : उदयगंज के डायमंड डेरी कॉलोनी निवासी पीबी वर्मा का 7831968256 अकाउंट नंबर है. हुसैनगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत उनका कनेक्शन है. पीबी वर्मा का सितंबर महीने का बिल 15,755 रुपए आ गया. बिल देखते ही उनका दिल घबरा गया. वह चौंक गए. पीबी वर्मा बताते हैं कि इससे पहले भी उनके आवास का बिजली बिल बहुत ज्यादा आया था. बिजली विभाग ने शमन कर कम कर दिया था और धनराशि जमा करा दी थी. नियमित भुगतान करने के बाद भी इतना ज्यादा बिल देखकर घबराहट हो गई. उनकी आयु 80 साल से ऊपर है. बिस्तर से उठना भी दूभर है. साइकिल पर चलते हैं, लेकिन बिल देखकर वह काफी परेशान हैं. पीबी वर्मा की तरफ से ज्यादा बिल आने और मीटर बदलने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को पत्र भी लिखा गया है. हालांकि बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लिया था और उसकी कुछ किश्तें नहीं जमा हैं, इसलिए ज्यादा बिल आया है.
आलमबाग के आजाद नगर निवासी रविंद्रनाथ बाजपेई का दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है. उनका कहना है कि हर महीने डेढ़ सौ से 200 के बीच बिजली बिल आता था. समय से हर महीने 1200 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का भुगतान कर देते थे, लेकिन सितंबर माह में बिजली विभाग ने अचानक 650 यूनिट का बिल बनाकर भेज दिया जो तकरीबन ₹7000 है. उनका आरोप है कि समाधान दिवस में तीन बार कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बिल में कोई सुधार नहीं किया गया.