लखनऊ: साइबर ठगों ने अब बिजली उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है. बकाया बिजली बिल के नाम पर वो उपभोक्ताओं के खातों से रकम उड़ा दे रहे हैं. यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है. कॉरपोरेशन ने कहा है कि बिजली बिलों का भुगतान तय मानक वाले काउंटर्स पर ही किया जाए.
बिजली उपभोक्ताओं को बरगला रहे साइबर ठग
जन शिकायतों के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को धोखेबाजों की ओर से ऐसे कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिल जमा करने पर कनेक्शन काटने की धमकी के साथ उपभोक्ताओं को दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है. इस तरह के कॉल और मैसेज आने के बाद उपभोक्ता विभाग से संपर्क न करके, उनके बहकावे में आ जा रहे हैं. इस कारण उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. साइबर ठग इन उपभोक्ताओं के बैंक खातों से मोटी रकम निकाल ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत