उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र रहे इलेक्ट्रिक वाहन

जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का आगाज हुआ. एक्सपो में 2030 तक भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का एक प्रमुख उपयोगकर्ता बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का हुआ शुभारंभ.

By

Published : Jun 6, 2019, 5:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी का पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है और इसकी वजह कहीं न कहीं लाखों की संख्या में सड़कों पर दौड़ रहे डीजल और पेट्रोल से संचालित होने वाले वाहन हैं. इन वाहनों से निकलता जहरीला धुआं सांस की बीमारी का बड़ा कारण बन रहा है. पर्यावरण प्रदूषित होने से बच सके इसीलिए अब देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते गुरुवार को लखनऊ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का शुभारंभ हुआ. प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसका शुभारंभ किया.

इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का हुआ शुभारंभ.

इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का हुआ शुभारंभ

  • पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार तेजी से बढ़ रहे हैं.
  • लखनऊ में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का शुभारंभ हुआ.
  • एक्सपो में जिंदल स्टेनलेस, सहारा इवोल्स, ओम राज ऑटोटेक, ओकाया पावर जैसी कंपनियों ने कई नए ई-वाहन उतारे हैं.
  • स्कूटी, बाइक, ई-रिक्शा, ई-कार्ट जैसे वाहन इस एक्सपो में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.
  • लखनऊ में ईवी एक्सपो 2019 का आयोजन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी और कांफेडेरेन्स ऑफ इंडियन स्टार्टअप्स के सहयोग से शुरू हुआ.
  • एक्सपो में 2030 तक भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का एक प्रमुख उपयोगकर्ता बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
  • एक्सपो में एक ऐसी बाइक है जो एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर तक संचालित होगी, इसकी कीमत 80000 रुपये रखी गई है और इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है.

पहले इलेक्ट्रिक वाहन विदेशों में बनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनने लगे हैं. इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और नौजवानों को रोजगार मिल रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्यावरण भी अच्छा रहेगा. डीजल वाहनों से प्रदूषण फैलता है तो इलेक्ट्रिक वाहनों के आने से इस पर रोक लगेगी और हमारी सरकार जो भी सहयोग हो सकेगा वह करेगी.

-स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details