लखनऊ:विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. पूरे मतदान और चुनावी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारी लगातार सक्रिय हैं और जहां जो शिकायत आ रही हैं, उसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी कर रहे हैं. चुनाव आयोग कार्यालय में एक कंट्रोल रुम बनाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बात की और समझा कि किस प्रकार से आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए व्यवस्थित तरीके से मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022: स्मार्ट बना निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दलों पर रख रहा 24 घंटे पैनी नजर
चुनाव आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि कंट्रोल रूम शिकायतों पर नजर रखे है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया और सीधे जिलों से आ रही शिकायतों का हम संज्ञान ले रहे हैं. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम खराब होने की आ रही है. इसके अलावा वीवीपैट से पर्ची को लेकर शिकायतें आ रही हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल सूचित करते हुए कार्रवाई कराई जा रही है.
चुनाव आयोग इस तरह कर रहा है चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि की मॉनिटरिंग अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की प्रक्रिया चल रही है. कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. सहारनपुर और बरेली में ईवीएम गड़बड़ी की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है, जिससे जल्द से जल्द कार्रवाई हो और व्यवस्थित मतदान कराया जा सके. खास बात यह है कि रिजर्व में रखी गई ईवीएम को तत्काल बदलने का काम संबंधित पोलिंग स्टेशन पर किया जा रहा है, जिससे बिना व्यवधान के मतदान आगे बढ़ता रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप