लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र उद्धत खेड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में दंपति की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मोहनलालगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपति की मौत - बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र उद्धत खेड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उद्धत खेड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह 60 वर्षीय बाबूलाल अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बुजुर्ग दंपत्ति सड़क किनारे जा गिरे. गंभीर हालत में बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें : गुलाम नबी आजाद बोले, मोदी तो बहाना, घरवालों ने घर छोड़ने को मजबूर किया
कोतवाली प्रभारी मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज