लखनऊ: लखनऊ में चांद कमेटियों ने चांद दिखने की तस्दीक के साथ बकरीद यानी ईद उल अजहा की तारीख का एलान कर दिया है. इस वर्ष यह त्योहार हिंदुस्तान में 10 जुलाई को मनाया जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल, शिया चांद कमेटी के साथ रूय्यत ए हिलाल कमेटी ने गुरुवार को जिलहिज्जा महीने का चांद नजर आने की तस्दीक की है. चांद नजर आने के साथ ही देश में अब बकरों और अन्य जानवरों की खरीदारी का सिलसिला बड़े पैमाने पर शुरू हो जायेगा. लंबे समय से किसान और गांव के कारोबारी बकरीद के त्योहार का इंतजार करते हैं.
चांद नजर आया, 10 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद - बकरीद 10 जुलाई को
लखनऊ में चांद कमेटियों ने चांद दिखने की तस्दीक के साथ बकरीद यानी ईद उल अजहा की तारीख का एलान कर दिया है.
बता दें कि इस्लाम धर्म में दो ईद मनाई जाती है पहली ईद उल फितर और दूसरी ईद उल अजहा. ईद उल अजहा का त्योहार जिलहिज्जा महीने की दस तारीख को मनाया जाता है. मुसलमान इस त्योहार पर जानवरों की कुर्बानी देते हैं और इसके गोश्त को गरीब और जरूरतमंदों के साथ अपने रिश्तेदारों में बाटते हैं. इस्लाम में कुर्बानी को बेहद अहम माना गया है. हर साहिबे हैसियत (कुर्बानी करने की हैसियत रखने वाले) पर कुर्बानी को फर्ज़ (जरूरी) करार दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप