लखनऊ:जिले में व्यापारी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार बीते 2 सालों से (absconding IPS Manilal Patidar in Lucknow) फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश नहीं कर पा रही है. लेकिन, पाटीदार के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फरार आईपीएस की पत्नी समेत कई रिश्तेदारों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब कर सकता है.
इन सभी को प्रयागराज स्थित ईडी के कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की जाएगी. महोबा के एसपी रहे 2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार की कई संपत्तियां उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम हैं. बताया जा रहा है कि उनकी 50 करोड़ से अधिक की संपत्तियां यूपी, गुजरात और राजस्थान में मोजूद हैं. मणिलाल के खिलाफ (absconding IPS Manilal Patidar in Lucknow) ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. लेकिन, कई बार नोटिस देने के बावजूद वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके मद्देनजर अब ईडी मणिलाल की पत्नी और करीबी रिश्तेदारों को तलब करने जा रही है. साथ ही उनकी संपत्तियों को भी जल्द अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी.