लखनऊः शहर में संचालित हो रहे ई-रिक्शा हर महीने बिजली विभाग का कई करोड़ रुपये का सीधे तौर पर नुकसान कर रहे हैं. चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे हैं. हाल ही के अभियान में बिजली विभाग ने बड़े स्तर पर ज्यादातर इलाकों में बिजली की चोरी से ई-रिक्शा चार्ज होते हुए पकड़े हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्ज होने के चलते हर दिन विभाग को 10 से 11 लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब विभाग ने ई-रिक्शा जिनके भी घर में है उनको घरेलू कनेक्शन के बजाय कमर्शियल कनेक्शन देने की योजना बनाई है. इसके अलावा किसी कंपनी से टाईअप कर शहर में ई-रिक्शा की चार्जिंग के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है.
लखनऊ आरटीओ की बात करें तो 30,000 से ज्यादा ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा शहर की सड़कों पर 10 हजार के करीब अवैध तरीके से ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है. कुल मिलाकर यह संख्या 40,000 के आसपास है. खास बात यह है कि इन ई-रिक्शों में से ज्यादातर ई रिक्शा चोरी की बिजली से ही चार्ज किए जा रहे हैं या फिर जिन घरों में ई-रिक्शा हैं वहां पर घरेलू कनेक्शन से ही ई-रिक्शा की चार्जिंग होती है. जबकि ई-रिक्शा व्यावसायिक वाहन है. ऐसे में इनके लिए व्यवसायिक कनेक्शन होना चाहिए. राजधानी में बिजली विभाग के 25 खंड में एक भी खंड ऐसा नहीं है जहां कोई भी ई-रिक्शा मालिक कमर्शियल कनेक्शन से ई-रिक्शा की चार्जिंग करता हो, क्योंकि अभी तक शहर भर में ई-रिक्शा के लिए कोई चार्जिंग स्टेशन है ही नहीं. बिजली विभाग के अधिकारियों के पास भी ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है कि वह बता सके कि शहर में ई-रिक्शा चार्जिंग के नाम पर भी कोई कमर्शियल कनेक्शन लिया गया है.
बिजली विभाग को ई-रिक्शा हर माह लगा रहे करोड़ों का चूना, अब विभाग तैयार कर रहा प्लान - erickshaw registered
लखनऊ आरटीओ की बात करें तो 30,000 से ज्यादा ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा शहर की सड़कों पर 10 हजार के करीब अवैध तरीके से ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है. कुल मिलाकर यह संख्या 40,000 के आसपास है.
ये भी पढ़ें : पुलिस को मजबूत करने के लिए दिया गया भारी-भरकम बजट, जानिए क्या है खास
क्या कहते हैं एमवीवीएनएल के एमडी : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा का कहना है कि शहर में ऐसे कनेक्शन चिन्हित कराए जाएंगे जो घरेलू हैं और उपभोक्ता ने घर पर ई-रिक्शा रखा हुआ है. ऐसे कनेक्शनों को चिन्हित कर घरेलू से कमर्शियल कनेक्शन में बदलने की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं शहर में चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. जिससे वहीं पर ई-रिक्शा चार्ज हो. इस तरह बिजली चोरी होने से बचाई जा सकेगी. चार्जिंग प्वाइंट के लिए कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप