उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, मौके पर ही करना होगा भुगतान - लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ताजा खबर

लखनऊ जिले में अनलॉक 1 के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को देखते हुए अब ई-चालान का जुर्माना मौके पर ही वसूला जाएगा. इसके मद्देनजर ई-चालान के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी एप और थर्मल प्रिंटर के जरिए मौके पर ही शुल्क जमा करके रसीद देंगे.

lucknow news
जानकारी देतीं डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम

By

Published : Jun 7, 2020, 12:24 PM IST

लखनऊ:जिले में अनलॉक-1 खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. जिसकी वजह से ट्रैफिक नियमों का कई जगहों पर उल्लंघन भी देखा जा रहा है. इसको देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, ट्रैफिक चारू निगम ने बताया कि जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, ई-चालान के माध्यम से उसका जुर्माना मौके पर ही वसूल लिया जाएगा.

वाहनों का कटेगा ई-चालान
इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी हर चौराहे, तिराहे पर थर्मल प्रिंटर से लैस रहेंगे. जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उनको रुकवा कर मौके पर ही उनका चालान काट दिया जाएगा और मौके पर ही उनको फाइन भी भरना होगा. उस फाइन के एवज में उनको रसीद दी जाएगी.

डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम के मुताबिक ई-चालान का जुर्माना भरने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ रही है. इसके मद्देनजर ई-चालान के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी एप और थर्मल प्रिंटर के जरिए मौके पर इस संबंध में शुल्क जमा करके रसीद देंगे. एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि विभाग के पास लगभग 192 थर्मल प्रिंटर हैं. हाल ही में ट्रैफिक विभाग को 50 थर्मल प्रिंटर और मिले हैं. उन्होंने बताया कि थर्मल प्रिंटर एटीएम स्वाइप मशीन से भी छोटी डिवाइस है.

इसे मोबाइल में डाउनलोड एप से कनेक्ट किया जाता है. मोबाइल में एनआईसी के डाटा से वाहन का नंबर डालते ही सारी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाती है. इस डिवाइस में बिना हेल्मेट सीट बेल्ट, नशे में वाहन चलाना समेत सभी प्रकार के चालान की डिटेल फीड में उपलब्ध रहती है. जिस नियम के तहत वाहन चालक ने ट्रैफिक तोड़ा है उस मोड में जाकर उस चालक का चालान काटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details