उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

निरीक्षण के दौरान जितिन प्रसाद ने कहा, सफाई रखिए, समय से आइए, फाइलें करिए दुरुस्त

जितिन प्रसाद सुबह करीब 10:00 बजे मुख्यालय पहुंच गए. उन्होंने देखा कि अधिकांश कर्मचारी अधिकारी समय पर उपस्थित हैं, लेकिन साफ सफाई को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आए. फाइलों की व्यवस्था भी उतनी दुरुस्त नहीं थी, जितनी होनी चाहिए.

लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद
लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद

By

Published : May 19, 2022, 6:59 PM IST

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को विभाग के मुख्यालय निर्माण भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की व्यवस्था देखी और अधिकारियों के साथ बैठक भी की. पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता भी इस दौरान उनके साथ रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लोग समय से आएं, साफ-सफाई रखी जाए और सभी फाइलें दुरुस्त हों इसका पूरा ख्याल रखा जाए.

जितिन प्रसाद सुबह करीब 10:00 बजे मुख्यालय पहुंच गए. उन्होंने देखा कि अधिकांश कर्मचारी अधिकारी समय पर उपस्थित हैं, लेकिन साफ सफाई को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आए. फाइलों की व्यवस्था भी उतनी दुरुस्त नहीं थी जितनी होनी चाहिए. जिसको लेकर उन्होंने इंजीनियर इन चीफ मनोज कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि इन सारी चीजों को दुरुस्त किया जाए. जितिन प्रसाद के दौरे को लेकर विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मंत्री औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं से लगभग संतुष्ट थे और उन्होंने और बेहतर करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी में हांफने लगीं तापीय इकाइयां, कई से उत्पादन ठप

कैंटीन में किया जलपान, दिया 2000 का पेमेंट: जितिन प्रसाद ने यहां की कैंटीन में विभागीय अधिकारियों के साथ जलपान किया. जिसके बाद उन्होंने कैंटीन संचालक को ₹2000 का भुगतान किया. संचालक ने रुपये लेने से मना किया तो मंत्री ने जबरदस्ती उसको पैसे दे दिए. इस दौरान परियोजना अनुभाग में एक वरिष्ठ सहायक फोन पर बात करते हुए पाए गए. मंत्री जितिन प्रसाद ने उनसे पूछा कि वह क्या काम करता है और उसका पद क्या है. उसने बताया कि वह वरिष्ठ सहायक है. फोन पर बात करने के बाबत जब कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कहा कि पत्नी का फोन आ गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details