लखनऊ: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी उमस तो कभी झमाझम बारिश हो रही है साथ में बिजली की समस्या भी बढ़ती जा रही है. राजधानी में बारिश के बाद पारा कम तो कभी ज्यादा हो रहा है. लेकिन, समस्याओं के चलते क्षेत्र के लोगों का 'पारा' चढ़ा हुआ है.
बिजली समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर करते लोग. जानिए पूरा मामला
- बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
- मानसून के कारण लोगों को बिजली संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा.
- राजधानी के पारा क्षेत्र में मर्दन खेड़ा, लक्ष्मण विहार समेत कई अन्य कालोनियां वर्षों पहले बनाई गई थी.
- समस्याओं का समाधान न होने पर लोगों का कहना है कि दलित बस्ती है इसलिए कोई सुनवाई नहीं होती.
- मामले पर बीजेपी पार्षद और विधायक कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.
''चारों तरफ की रोड बन गई है. इस बस्ती में लगभग सभी लोग दलित है, एक दो लोगों को छोड़कर. हम लोग तो यही सोचते हैं कि दलित बस्ती होने के चलते काम नहीं हो रहा है. खंभे घर की छतों से छू रहे हैं. खंभों में करंट उतर आता है.''
स्थानीय नागरिक
खंभों में करंट उतरने वाली समस्या थी उसको सही करा दिया गया है. विद्युत सुरक्षा निदेशालय की जांच के बाद खंभों को हटाने का निर्णय लिया जाएगा.
एके सिंह, अधिशासी अभियंता
मैंने अधिकारियों से कहा है की जहां-जहां तार खुले हैं, वहां बंच कंडक्टर लगाना चाहिए जिससे कोई भी दुर्घटना न हो. लेकिन, कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बंच कंडक्टर नहीं लगाए गए हैं. लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
सुरेश श्रीवास्तव, विधायक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र