उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी सरकार के रडार पर नशे के सौदागर, जब्त की जाएगी संपत्ति - अवैध शराब तथा ड्रग

मुख्यमंत्री योगी ने अवैध शराब तथा ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की भी संपत्ति जब्त होगी.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी

By

Published : Aug 23, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 1:55 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अवैध शराब तथा ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाने की कार्रवाई की जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर्स लगाए जाएं ताकि राष्ट्र के फिलाफ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक सिखाया जा सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की भी संपत्ति जब्त होगी. दंगाइयों की तरह शराब माफियाओं के भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं, इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःपुलिस ने बिहार से दिल्ली जा रही बस से 11 बच्चों को छुड़ाया, मानव तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए योगी सरकार ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में यूपी पुलिस ने सोमवार को हुक्काबार एवं अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ अभियान चलाया, जिसमें 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ेंःहमीरपुर में बदसलूकी का एक और VIDEO वायरल, अब पति-पत्नी को दरिंदों ने बनाया निशाना

Last Updated : Aug 23, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details