उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, रुट का भी डायवर्जन - 40 वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि राजधानी में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुराने लखनऊ के नौ अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन और सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी.

सुरक्षाकर्मी तैनात
सुरक्षाकर्मी तैनात

By

Published : Jul 30, 2022, 4:36 PM IST

लखनऊ : राजधानी में पहली मुहर्रम का शाही जरी जुलूस रविवार को शाम 8 बजे बड़े इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा निकलेगा. इस जुलूस के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखेगी. जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था खुद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संभाल रखी है. मुहर्रम को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जुलूस का रूट डायवर्जन किया गया है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि राजधानी में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खासकर पुराने लखनऊ में हाई राइज बिल्डिंग पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं पुराने लखनऊ के नौ अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन और सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी. पुराने लखनऊ को सुरक्षा के लिहाज से पांच जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं चौक कोतवाली में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.


पुराने लखनऊ में 10 दिनों तक चलने वाले मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर जुलूस मार्ग की ड्रोन व 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. पुराने लखनऊ में 40 वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों व 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. चौक कोतवाली में बने कंट्रोल रूम से पूरे शहर में नजर रखी जायेगी. साथ ही शरारती तत्वों से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पीएसी, केंद्रीय सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है.


यहां रहेगा यातायात डायवर्जन

हुसैनाबाद की ओर से आने वाले छोटे इमामबाड़े होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह लोग तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकते हैं.

चौक चौराहे से नींबू पार्क तिराहा की तरफ भी रास्ता बंद रहेगा. इधर जाने वालों को मेडिकल काॅलेज चौराहा होकर जाना पड़ेगा.

नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर जाने वाले वाहनों को रकाबगंज पुल होकर जाना होगा.

पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जुलूस के मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.

सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे. इन्हें डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज से आईटी चौराहा होते हुए जाना होगा.

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन चौक होकर जाएंगे.

कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर न जाकर डालीगंज पुल से होते हुए आईटी चौराहा की तरफ जाएंगे.

ये भी पढ़ें : हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर से न जाकर शाहमीना तिराहे से चौक होते हुए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details