उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड के मध्य होगा दोहरीकरण का कार्य, दो दिन बंद रहेगा रूट - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रामनगर से तहसील फतेहपुर को जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग बाधित रहेगी और अन्य मार्ग उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में इस अवधि के दौरान इधर से वाहन नहीं गुजर पाएंगे.

etv bharat
रेलमार्ग

By

Published : May 30, 2022, 10:15 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुढ़वल-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण का कार्य कराया जाना है. जिसके अर्न्तगत 31 मई को सुबह नौ बजे से दो जून को सुबह नौ बजे तक बुढ़वल रेलवे स्टेशन के यार्ड स्थित पुल का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि रामनगर से तहसील फतेहपुर को जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग बाधित रहेगा और अन्य मार्ग उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में इस अवधि के दौरान इधर से वाहन नहीं गुजर पाएंगे. अन्य रूटों से ही लोगों को अपने गंतव्य के लिए जाना होगा. अगर इस रूट से 31 मई से दो जून के बीच जाते हैं तो दिक्कत होगी, इसीलिए रेलवे प्रशासन ने पहले से ही इस रूट के बंद होने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें : औरैया पुलिस से परेशान होकर CM आवास पहुंचा सैनिक!

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर को मिला रेल मंत्री से पुरस्कार:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओएंडएफ) रणविजय प्रताप को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया. मण्डल में तकनीकी उन्नयन, खर्चों में कमी, उत्पादन में सुधार आदि कार्य के साथ ही सुरक्षा एवं संरक्षा में सराहनीय योगदान, उत्कृष्ट अनुरक्षण और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिये उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details