लखनऊ : सिविल अस्पताल में बनने वाली नई इमारत के नए नक्शे पर मुहर लग गई है. पुराने नक्शे में पार्किंग का कोई जिक्र नहीं था. इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को पार्किंग की समस्या बनी रहती. इसके लिए अब नया नक्शा तैयार किया गया है. सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद झा के मुताबिक अस्पताल में डबल बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ आठ मंजिला नई इमारत बनाई जाएगी. कैबिनेट की बैठक में बीते मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसके तहत नई इमारत के लिए सूचना विभाग के पुराने भवन के साथ पुरानी ओपीडी भी गिराई जाएगी.
हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में रोज करीब पांच हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. वहीं, अस्पताल के विस्तार के लिए सूचना विभाग की पुरानी इमारत खाली कराई जा चुकी है. नए नक्शे के मुताबिक अब पुरानी ओपीडी में कमरा नंबर 13 के आसपास की जगह भी खाली करवाई जाएगी. इसके बाद सूचना विभाग की जमीन तक आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा. इस भवन में दो मंजिला बेसमेंट होगा. इसमें पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसी तरह आठवीं मंजिल पर प्रशासनिक भवन होगा. बाकी मंजिल में ओपीडी और वार्ड बनाए जाएंगे.