लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके बाद अब कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. जब से लॉक डाउन लागू हुआ है, तब से घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. देश में लागू किए गए लॉकडाउन ने एक तरफ पति-पत्नियों के बीच की दूरी को कम किया तो वहीं कुछ नासमझ दंपतियों के बीच की दूरियां भी बढ़ा दी है. इस दौरान मारपीट की शिकायतें आने लगी हैं.
बढ़ती घरेलू हिंसा के मद्देनजर राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई थी. इस सेंटर के जरिए घरेलू हिंसा को सुलझाना था. इस सेंटर ने पति-पत्नी के बीच हिंसा के जिन मामलों को सुलझा दिया था, उनमें दोबारा मारपीट शुरू होने की जानकारी मिली है. सुधाकर शरण पांडे ने बताया 400 पुराने मामलों में दोबारा हिंसा की बात सामने आई है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.