लखनऊ:बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग के दस्तावेजों को चुराने की नाकामयाब कोशिश होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय चोरी की घटना को छिपाने की लाख कोशिश की, लेकिन फर्जी मार्कशीट प्रकरण से जोड़कर इस घटना के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है.
विश्वविद्यालय दस्तावेजों चोरी मामले में एफआईआर दर्ज लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही चोरियों छिपाने की कोशिश
- लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही चोरियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है.
- पहले प्रशासन ने विश्वविद्यालय में चोरी की घटनाओं को छिपाने की बहुत कोशिश थी.
- फर्जी मार्कशीट प्रकरण से जोड़कर इस घटना के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
- प्रशासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा.
- प्रशासन ने निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को आफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है.
- बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विभाग की जाली काटकर कुछ दस्तावेजों को बाहर फेंका जा रहा था.
- विभाग के नीजे खड़ा एक व्यक्ति इन दस्तावेजों को ट्रक में भर रहा था.
- जानकारी के मुताबिक ये दस्तावेज पीएचडी पाठ्यक्रम से जुड़े हुए थे.
- घटना के 24 घंटे बाद तक ना ही पुलिस को कोई सूचना दी गई और ना ही फर्जी मार्कशीट की जांच कर रही एसआईटी के जिम्मेदार अधिकारियों को बताया गया।