उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

टीबी अस्पताल के डॉक्टर चला रहे प्राइवेट क्लीनिक, वीडियो वायरल - पुराने मामले की जांच डंप

ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का निजी प्रैक्टिस का धंधा चल रहा है. दो माह पहले एक डॉक्टर का निजी सेंटर पर जांच, दवा लिखने का वीडियो वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : May 21, 2022, 7:46 PM IST

लखनऊ: सरकारी चिकित्सकों पर शासन की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है. वह डिप्टी सीएम के निरीक्षणों से भी बेपरवाह हैं. ऐसे में खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं. शनिवार को टीबी अस्पताल के एक डॉक्टर का प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए वीडियो वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का निजी प्रैक्टिस का धंधा चल रहा है. दो माह पहले एक डॉक्टर का निजी सेंटर पर जांच, दवा लिखने का वीडियो वायरल हुआ था. यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया. इसमें वह क्लीनिक में मरीज को देख रहे हैं.

डीजी हेल्थ बोले, जांच होगी: सीएमएस डॉ आनंद बोध ने कहा कि डॉक्टर का क्लीनिक पर मरीज देखने का वीडियो मिला है. वह अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के डॉक्टर बृजेश हैं. यह नियमों का उल्लंघन है. सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकता है. वहीं डीजी हेल्थ डॉक्टर वेदव्रत ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में बढ़े 50 बेड, इमरजेंसी के मरीज होंगे भर्ती

पुराने मामले की जांच डंप: ठाकुरगंज अस्पताल में दो माह पहले एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ था. वह एक खास निजी सेंटर से जांच लिख रहे थे. साथ ही एक विशेष मेडिकल स्टोर से दवा के लिए मरीजों को जोर दे रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. विधायक नीरज बोरा ने डॉक्टर के खिलाफ जांच का पत्र लिखा. डीजी हेल्थ ने एडी मंडल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन रिपोर्ट अभी भी डंप है, उस पर कोई भी एक्शन नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details