उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उल्टी, दस्त और सिर दर्द की समस्या को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं कोरोना के लक्षण - 53 मरीज कोरोना संक्रमित

भीषण गर्मी के चलते इन दिनों उल्टी, दस्त, बुखार, गले व सिर में दर्द के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. डॉक्टरों का कहना है कि यह समस्या अगर लंबे समय तक बनी रहे तो इसे नजरअंदाज न करें.

ईटीवी भारत
अस्पताल में मरीज

By

Published : Jun 17, 2022, 7:36 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. अस्पताल की ओपीडी में भी मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिन मरीजों में उल्टी, दस्त, बुखार, गले व सिर में दर्द की समस्या है वह भी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में अगर ऐसी समस्या कई दिनों तक रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह कोविड के लक्षण हैं. इन दिनों यह लक्षण कोरोना संक्रमण में भी मिल रहे हैं.

डालीबाग में रहने वाले योगेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी सौम्या को बीते 15 दिन से उल्टी, दस्त, सिर, दर्द, बदन दर्द और तेज बुखार था. यह समस्या खत्म नहीं हो रही थी. लगा नॉर्मल बुखार है, लेकिन 15 दिन तक तबीयत ठीक नहीं हुई. जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर की सलाह पर कोरोना जांच कराई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पांच दिन से पत्नी होम आइसोलेशन में हैं. फिलहाल दस्त और उल्टी बंद है. वहीं हजरतगंज बालू अड्डा की रहने वाली रागिनी यादव ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार उल्टी, दस्त और तेज बुखार था. जिसके चलते काफी कमजोरी लग रही थी. लगातार तबीयत गड़बड़ होने के चलते सिविल अस्पताल पहुंचे और कोविड जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

बरतें सावधानी :सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि यह समस्या गर्मी की वजह से नहीं है. लोग बाहर जाते हैं फिर घर आकर ठंडा पानी पीते हैं. जिसकी वजह से संक्रामक रोग होता है. इस बार कोरोना के मरीज फिर से बढ़े हैं. कोरोना के मरीजों में उल्टी, दस्त, ठंड लगकर तेज बुखार, सिर में दर्द और आंखों में जलन जैसे लक्षणों को देखा जा रहा है. हालांकि यह बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है. थोड़ी सावधानी से इससे बचा जा सकता है.

अस्पताल की ओपीडी में लंबी लाइन:डॉ. सिंह के मुताबिक बहुत सारे मरीज ऐसे हैं, जिन्हें 15 दिन से लगातार यह समस्या हो रही है. वहीं जब हमने इन मरीजों में से कुछ मरीजों को कोरोना की जांच कराने के लिए कहा, तो इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. ऐसे में अस्पताल की ओपीडी में जितने भी मरीज उल्टी, दस्त, बुखार, सिर दर्द से परेशान होकर आ रहे हैं. उनकी कोरोना की जांच जरूर हो रही है. ताकि संक्रमित पाए जाने पर मरीज को उसी तरह ट्रीटमेंट मिले.

ये भी पढ़ें : गुर्दा चोरी का मामला: लोहिया संस्थान से CCTV फुटेज तलब, मरीज-तीमारदार कैसे पहुंचे निजी अस्पताल?

सिविल अस्पताल में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक कुल 556 मरीज ओपीडी में पहुंचे. जिसमें से 212 मरीजों की कोविड जांच कराई गई. इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. वहीं बीते गुरुवार को हुई जांचों की रिपोर्ट शुक्रवार को आई. जिसमें 53 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई. डॉक्टर के मुताबिक, इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. मरीज 14 दिन तक घर पर ही रहकर सारे प्रिकॉशन फॉलो करें. वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही डॉक्टर की निगरानी में भी रखा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details