लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. अस्पताल की ओपीडी में भी मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिन मरीजों में उल्टी, दस्त, बुखार, गले व सिर में दर्द की समस्या है वह भी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में अगर ऐसी समस्या कई दिनों तक रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह कोविड के लक्षण हैं. इन दिनों यह लक्षण कोरोना संक्रमण में भी मिल रहे हैं.
डालीबाग में रहने वाले योगेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी सौम्या को बीते 15 दिन से उल्टी, दस्त, सिर, दर्द, बदन दर्द और तेज बुखार था. यह समस्या खत्म नहीं हो रही थी. लगा नॉर्मल बुखार है, लेकिन 15 दिन तक तबीयत ठीक नहीं हुई. जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर की सलाह पर कोरोना जांच कराई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पांच दिन से पत्नी होम आइसोलेशन में हैं. फिलहाल दस्त और उल्टी बंद है. वहीं हजरतगंज बालू अड्डा की रहने वाली रागिनी यादव ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार उल्टी, दस्त और तेज बुखार था. जिसके चलते काफी कमजोरी लग रही थी. लगातार तबीयत गड़बड़ होने के चलते सिविल अस्पताल पहुंचे और कोविड जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बरतें सावधानी :सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि यह समस्या गर्मी की वजह से नहीं है. लोग बाहर जाते हैं फिर घर आकर ठंडा पानी पीते हैं. जिसकी वजह से संक्रामक रोग होता है. इस बार कोरोना के मरीज फिर से बढ़े हैं. कोरोना के मरीजों में उल्टी, दस्त, ठंड लगकर तेज बुखार, सिर में दर्द और आंखों में जलन जैसे लक्षणों को देखा जा रहा है. हालांकि यह बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है. थोड़ी सावधानी से इससे बचा जा सकता है.