उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा की आजमगढ़ की लगातार हार पर डीएम नपे, किए गए प्रतीक्षारत, छह और आईएएस का तबादला - छह आईएएस अधिकारियों का तबादला

etv bharat
जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी

By

Published : Apr 16, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 10:06 PM IST

19:37 April 16

लखनऊ: 6 आईएएस का तबादला, आजमगढ़ के डीएम नपे

लखनऊ: आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा की सभी सीटों पर हार और उसके बाद एमएलसी चुनाव में भी मिली पराजय का ठीकरा जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी पर फूटा है. शासन ने शनिवार देर शाम अमृत त्रिपाठी को प्रतीक्षारत कर दिया और उनकी जगह सीतापुर के जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज को नया डीएम नियुक्त कर दिया है. अमृत त्रिपाठी सहित छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

शासन ने अमृत त्रिपाठी को प्रतीक्षारत किया है. विशाल भारद्वाज डीएम आजमगढ़, अनूप सिंह डीएम सीतापुर, मेघा रूपम डीएम हापुर, विक्रमादित्य मलिक सीडीओ गाजियाबाद नियुक्त किया गया है. शासन की तबादला एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन चली है. इससे पहले गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात शासन ने 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था.

इसके बाद कई नए अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है जिसमें सबसे अधिक उल्लेखनीय अमृत त्रिपाठी का तबादला रहा. गौरतलब है कि आजमगढ़ की सभी विधानसभा सीटें विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी हार गई थी. इसके बाद यहां एमएलसी चुनाव हुआ और वह भी भाजपा हार गई. माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं अमृत त्रिपाठी के प्रतीक्षारत किए जाने के पीछे यह भी एक वजह है. उनकी अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शासन स्तर पर गंभीर शिकायतें भी की थीं.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ: बस्ती के डीएम समेत 13 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला

इसके बाद उनको प्रतीक्षारत कर दिया गया. अगले 2 से 3 दिन में शासन स्तर पर भी तबादले किए जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश को नए कृषि उत्पादन आयुक्त मिलने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके अलावा 4 जिलों के एसडीएम जो कि कमिश्नर स्तर पर प्रमोट हो चुके हैं. उनको भी नियुक्ति देकर जिलों को नए डीएम मिलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 16, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details