उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊः डीएम ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - central monitoring center

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिज्ञान प्रकाश ने सोमवार को जिले के मलिहाबाद और मॉल इलाके में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण करते हुए हर एक चीज के बारे में गहनता से जानकारी ली.

etv bharat
डीएम ने किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Feb 25, 2020, 4:43 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं. 18 फरवरी से शुरू हुईं इन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने खासा इंतजाम किए हैं. नकलविहीन परीक्षाओं के लिए इस बार राजधानी लखनऊ में सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर भी बनाया गया है. इस सेंटर के जरिये पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है.

डीएम ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण.

सोमवार को लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मलिहाबाद और माल के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह मलिहाबाद और दोपहर में मॉल इलाके का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने दोनों जगह मॉनिटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हर एक चीज के बारे में गहनता से जानकारी ली. इसके साथ-साथ उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-ताज का दीदार कर सपरिवार दिल्ली पहुंचे ट्रंप

निरीक्षण के दौरान डीएम ने परीक्षा दे रहे छात्रों से भी जानकारी ली और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर खुलकर कहने बोलने के लिए कहा. इसके अलावा वहां मौजूद परीक्षा नियंत्रक से भी जानकारी ली. यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन सतर्क है और हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में करीब 2 लाख सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details