लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं. 18 फरवरी से शुरू हुईं इन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने खासा इंतजाम किए हैं. नकलविहीन परीक्षाओं के लिए इस बार राजधानी लखनऊ में सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर भी बनाया गया है. इस सेंटर के जरिये पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है.
सोमवार को लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मलिहाबाद और माल के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह मलिहाबाद और दोपहर में मॉल इलाके का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने दोनों जगह मॉनिटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हर एक चीज के बारे में गहनता से जानकारी ली. इसके साथ-साथ उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी दिशा-निर्देश दिए.