उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: डीएम और पुलिस कमिश्नर ने किया हॉटस्पॉट इलाके का औचक निरीक्षण

राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मंगलवार को शहर के हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया.

hotspot area in lucknow
हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण

By

Published : Jun 3, 2020, 5:52 AM IST

लखनऊःराजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मंगलवार को हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल के अनुसार सख्ती के साथ लॉकडाउन के पालन कराने के निर्देश दिए. कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए जिलाधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहते हैं.

सबसे पहले कैंट इलाके का किया दौरा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने सबसे पहले कैंट क्षेत्र के बाल्मीकि विहार का औचक निरीक्षण किया. यहां पर कंटेनमेंट जोन में पुलिस अधिकारियों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए.

लोगों को न हो समस्या
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए कहा कि नगर निगम पूरे इलाके में समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार सब्जी, फल, दूध, राशन और दवाई की डोर स्टेप डिलीवरी हर हाल में की जाए.

अमीनाबाद के आजम बेग इलाके का किया दौरा
दोनों अधिकारी अमीनाबाद के तकिया आजम बेग, बारूद खाना, गोलागंज का दौरा किया. यहां पर दोनों ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया और निरंतर निगरानी के साथ-साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

यह अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील सिंह समेत नगर निगम के आलाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details