उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बारिश से निपटने के लिए डीएम व नगर आयुक्त ने किया बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण

यूपी के जिलों में इस बार मानसून से पहले ही बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या हो जाती है, जिसको देखते हुए लखनऊ डीएम ने बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया.

डीएम व नगर आयुक्त ने किया बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण
डीएम व नगर आयुक्त ने किया बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण

By

Published : Jun 12, 2021, 5:19 AM IST

लखनऊ:मानसून से पूर्व हुई बारिश से शहर में होने वाले जलभराव को ध्यान में रखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे आने वाले समय में राजधानी लखनऊ को जलभराव की स्थिति से न जूझना पड़े.

बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा जल निकासी हेतु सर्वप्रथम बाढ़ पम्पिंग स्टेशन बैरल सं.16 चाइना बाजार (क्लार्क अवध के पीछे) का निरीक्षण किया गया. बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों में स्थापित विद्युत पम्पों की सर्विसिंग/क्रियाशीलता की जानकारी ली. सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि समस्त पम्प क्रियाशील हैं, जिसे स्थल पर स्वयं पम्प चलवाकर पम्पों के संचालन व्यवस्था को चेक किया गया. बैरल पम्पों को संतोषजनक पाया गया.

इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वजीरगंज व घसियारी स्थित बैरल के बाहर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए. साथ ही वजीरगंज स्थित कूड़ा घर को ढका जाए, ताकि बाहर से किसी तरह की गंदगी न फैले एवं बैरल पर पड़े निष्प्रयोजित सामाग्रियों को तत्काल हटवाकर निस्तारण कराया जाये.

संक्रामक रोगों से निपटने के लिए नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण, संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु नगर निगम सतत प्रयत्नशील है. नगर सीमा क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जोन-2 स्थित ऐशबाग वार्ड एवं मालवीय नगर वार्ड में एवं जोन-1 के मशकगंज वजीरगंज वार्ड तथा गोलागंज वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में प्रतिदिन लगभग 1150 श्रमिकों को लगाते हुए प्रथम दिवस जोन-2 के मोहल्लों में सघन सफाई एवं सैनिटाईजेशन कार्य सम्पादित किया जायेगा.

इस अभियान में अभियन्त्रण विभाग, प्रर्वतन दल, प्रचार विभाग के साथ समस्त जोनल गैंग द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा. समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित सेक्टर में रोड की सफाई, नालियों की सफाई, सड़क के किनारे पड़ा मलवा, निष्प्रयोज्य सामान अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग, पम्पलेट इत्यादि हटवाने का कार्य संम्पादित करायेंगे.

जलभराव की स्थिति में निपटने के निर्देश

बताते चलें कि नगर निगम भले ही राजधानी लखनऊ के नाले और नालियों को साफ-सफाई करने का दावा करता रहा है. प्री. मानसून की पहली बारिश ने शुक्रवार को नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश स्वर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने शुक्रवार को दौरा कर अधिकारियों को बारिश से जलभराव की स्थिति में निपटने के निर्देश दिए, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ की जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details