लखनऊ : पोस्टर अभियान से कोरोना के खतरे के बारे में बताएगा जिला प्रशासन - लखनऊ पोस्टर अभियान ताजा खबर
लखनऊ जिले में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पोस्टर अभियान शुरू किया जाएगा. इस पोस्टर के जरिए जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा. शहर के स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक के दौरान यह फैसला लिया.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे मुख्य उपाय जागरूकता है. लोगों को हर हाल में समझना होगा कि यह वायरस बहुत ज्यादा प्रभावशाली है और इससे कैसे बचा जाए. इसी के मद्देनजर शहरवासियों को जागरूक करने और इससे बचने के लिए जिला प्रशासन ने पोस्टर अभियान शुरू किया है.
स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक
शहर के स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक के दौरान यह फैसला लिया कि जिलावासियों को पोस्टर के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रभाव के प्रति जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पोस्टर के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता, सैनिटाइजेशन और मास्क को इस्तेमाल करने के सही तरीके की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी.
स्लम एरिया में भी चलाया जाएगा अभियान
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को शहर के सभी स्लम एरिया सहित प्रवासी मजदूरों के स्थान पर भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए प्रथम पंक्ति के स्वच्छता कर्मियों एवं घनी आबादी वाले स्लम श्रेणी में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को भी जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग और स्लोगन लेखन की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी.
यह अधिकारी हुए शामिल
स्मार्ट सिटी ऑफिस में हुई बैठक में प्रमुख सचिव शहरी विकास दीपक कुमार, कमिश्नर मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे. जिला प्रशासन नगर विकास विभाग और सेंटर फॉर साइंस एनवायरनमेंट के संयुक्त प्रयास से यह जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.