उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: 6 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीनों को कराया गया मुक्त - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है. शुक्रवार को मोहनलालगंज और सरोजिनीनगर तहसील में सरकारी अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीनों को मुक्त कराया गया.

lucknow news in hindi
भू-माफियायां खबर

By

Published : Jun 13, 2020, 3:33 AM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन ने अनलॉक-1 में भू-माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया. इन जमीनों में सरोजिनीनगर और मोहनलालगंज तहसील की जमीन मुख्य रूप से शामिल है.

भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को सरोजिनीनगर और मोहनलालगंज तहसील में सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया. इस अभियान के तहत करीब 6 करोड़ की कीमत की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

इसके साथ ही सरोजिनीनगर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने जीएसआर ग्रुप के निदेशक गगन कुमार मिश्रा और अरविंद वाजपेयी के खिलाफ अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए.

इनके अलावा ड्रीम टाउन निदेशक शहजादे कुरैशी पर भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. इसके अलावा मोहनलालगंज तहसील में भी करीब 1 करोड़ 28 लाख कीमत की सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया. मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के अनुसार भू-माफिया वेद यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरकारी जमीनों पर से कब्जा हटाने का ये अभियान गुरुवार को शुरू किया गया था. राजधानी के बख्शी के तालाब के दुर्जनपुर, पारा और फर्रुखाबाद गांव में लाखों रुपये कीमत की सरकारी जमीनों को जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफिया से खाली कराया था. साथ ही प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिया था.

बक्शी के तालाब के उप जिलाधिकारी ने बताया कि यहा दुर्जनपुर गांव में अभियान चलाकर कई जमीनों को खाली कराया गया है. आरोपी रामबहादुर पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. वहीं पारा गांव में खेल मैदान के लिए छोड़ी गई करीब 250 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा था. इसी जमीन को भी अभियान के तहत मुक्त कराया गया. इस मामले में जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी चरन और अनीस पर केस दर्ज कराया था. इसके अलावा फर्रुखाबाद गांव में पशु चारागाह की जमीन पर भी अवैध कब्जा था. जहां आरोपी बाबूलाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details