लखनऊ:जहां जनपद में एक तरफ बरसात के मौसम में प्रशासन 'संचारी रोग नियंत्रण माह' मना रहा है और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं राजधानी के मोहनलालगंज के सीएचसी के चारों तरफ फैली हुई गंदगी मात्र एक जमीन विवाद बनकर रह गई है. कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं है.
लखनऊ: अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी, जमीनी विवाद बता जिम्मेदारों ने खड़े किए हाथ - lucknow today news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ प्रशासन 'संचारी रोग नियंत्रण माह' मना रहा है, वहीं जनपद के मोहनलालगंज स्थित सीएचसी के पास कुड़े का अंबार लगा है,मगर इस ओर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति की नजर नही जा रही है.
अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
वहीं जब इस पूरे मामले पर ईटीवी के संवाददाता ने मोहनलालगंज के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी से पूछा तो उनका कहना है कि यह जमीन राजस्व विभाग की नहीं है. वो रक्षा संपदा भूमि है, जिसके लिए पत्र लिखकर छावनी परिषद को अवगत कराया जाएगा.
मोहल्ले पर केस मगर अस्पताल में गंदगी
जहां एक तरफ मोहनलालगंज में पिछले दिनों गंदगी फैलाने को लेकर एक मोहल्ले पर केस किया गया. वहीं अब देखने वाली बात होगी अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी जिसके जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है, इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी और कौन इस गंदगी को साफ करवाएगा ?