उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी, जमीनी विवाद बता जिम्मेदारों ने खड़े किए हाथ - lucknow today news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ प्रशासन 'संचारी रोग नियंत्रण माह' मना रहा है, वहीं जनपद के मोहनलालगंज स्थित सीएचसी के पास कुड़े का अंबार लगा है,मगर इस ओर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति की नजर नही जा रही है.

सीएचसी के पास लगा कुड़े का अंबार

By

Published : Sep 19, 2019, 8:13 PM IST

लखनऊ:जहां जनपद में एक तरफ बरसात के मौसम में प्रशासन 'संचारी रोग नियंत्रण माह' मना रहा है और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं राजधानी के मोहनलालगंज के सीएचसी के चारों तरफ फैली हुई गंदगी मात्र एक जमीन विवाद बनकर रह गई है. कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं है.

सीएचसी के पास लगा कुड़े का अंबार
सीएचसी के पास लगा कुड़े का अंबारमामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है, जहां सीएससी के चारों तरफ फैली हुई गंदगी और जलजमाव मात्र एक जमीनी विवाद बन गई है. जब इस गंदगी के बारे में ईटीवी के संवाददाता ने सीएचसी के अधीक्षक से बात की तो, उनका कहना है कि वह जमीन जिस पर गंदगी फैली हुई है आर्मी की है. जिसके लिए कई बार खंड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है.


अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
वहीं जब इस पूरे मामले पर ईटीवी के संवाददाता ने मोहनलालगंज के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी से पूछा तो उनका कहना है कि यह जमीन राजस्व विभाग की नहीं है. वो रक्षा संपदा भूमि है, जिसके लिए पत्र लिखकर छावनी परिषद को अवगत कराया जाएगा.


मोहल्ले पर केस मगर अस्पताल में गंदगी
जहां एक तरफ मोहनलालगंज में पिछले दिनों गंदगी फैलाने को लेकर एक मोहल्ले पर केस किया गया. वहीं अब देखने वाली बात होगी अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी जिसके जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है, इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी और कौन इस गंदगी को साफ करवाएगा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details