लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा की अनौपचारिक मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रि भोज के दौरान हुई. रात्रिभोज का आयोजन तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री की ओर से किया गया. इसमें भाजपा नेताओं ने आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर बात की. इस चुनाव में भाजपा को अपने छह ऐसे मंत्रियों को टिकट देना है, जो कि किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके अलावा कई अन्य नाम भी हैं जो चुने जा सकते हैं. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह यहां आने से पहले विधायक राजेश्वर सिंह के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने राजेश्वर सिंह की दिवंगत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें : सुनो-सुनो...नेता जी की नाले की जाली दिखते ही पुलिस को बताओ