उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर सीएम आवास पर रात्रि भोज, इन बातों पर हुई चर्चा - एमएलसी चुनाव

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री की ओर से मंत्रियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

रात्रि भोज का आयोजन
रात्रि भोज का आयोजन

By

Published : Jun 2, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा की अनौपचारिक मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रि भोज के दौरान हुई. रात्रिभोज का आयोजन तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री की ओर से किया गया. इसमें भाजपा नेताओं ने आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर बात की. इस चुनाव में भाजपा को अपने छह ऐसे मंत्रियों को टिकट देना है, जो कि किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके अलावा कई अन्य नाम भी हैं जो चुने जा सकते हैं. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह यहां आने से पहले विधायक राजेश्वर सिंह के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने राजेश्वर सिंह की दिवंगत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें : सुनो-सुनो...नेता जी की नाले की जाली दिखते ही पुलिस को बताओ

राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. उनके नामांकन होने के बाद ही यह तय हो गया कि 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य एमएलसी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने का है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ों रुपए के निवेश को हरी झंडी देंगे. इस मौके पर अनेक उद्योगपति भी यहां आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details