लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा - lucknow today news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूबे की कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए आगामी 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जहां एक और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी.
कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए बैठक
लखनऊ:जनपद में 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जहां एक और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी तो वहीं कानून व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसको लेकर रेंज व जोन के अधिकारी अपना प्रेजेंटेशन भी डीजीपी ओपी सिंह के सामने पेश करेंगे.
- तमाम प्रयासों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में उत्तर प्रदेश पुलिस कामयाब नहीं नजर आ रही है.
- सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया था कि हर हाल में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर की जाए.
- सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भले ही तमाम प्रयास किए हों पर इन प्रयासों का कोई खास नतीजा देखने को नहीं मिल रहा है.
- इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस अब नए प्रयास करने के मूड में नजर आ रही है, जिसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.
- बैठक में रेंज और जोन के अधिकारी डीजीपी ओपी सिंह के सामने अपने आईडिया पेश करेंगे.