उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लेवाना अग्निकांड : लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने होटल किया सील - हजरतगंज के होटल लेवाना

राजधानी के हजरतगंज के होटल लेवाना (hotel levana) को बुधवार को सील कर दिया गया. मौके पर पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने होटल की दीवार पर सील होने से संबंधित संदेश लिख दिया.

होटल लेवाना सूट
होटल लेवाना सूट

By

Published : Sep 7, 2022, 3:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज के होटल लेवाना (hotel levana) को बुधवार को सील कर दिया गया. मौके पर पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने होटल की दीवार पर सील होने से संबंधित संदेश लिख दिया. होटल में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में गोलमोल रिपोर्ट भेजने पर शासन ने एलडीए से सख्त नाराजगी जाहिर की है. शासन ने एलडीए से कहा है कि दोषी अफसरों और कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा भेजें कि वे कब से कब तक तैनात रहे. शासन ने यह भी पूछा है कि क्या इंजीनियरों के अलावा अन्य अफसर और कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं? इस बारे में तत्काल प्रमाण सहित पूरा ब्यौरा एलडीए से मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details