उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शहर में बेअसर है सीएम के आदेशों का असर, बिना परमिट हर रूट पर दौड़ रहे टेंपो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तौर पर हिदायत दी थी कि शहर के अंदर जितने भी अवैध टेंपो स्टैंड चल रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए. जिन रूटों पर अवैध टेंपो का संचालन हो रहा है उन्हें बंद किया जाए. परिवहन विभाग की तरफ से ऐसे 44 रूट तय किए गए हैं जिन पर टेंपो का संचालन हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:57 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तौर पर हिदायत दी थी कि शहर के अंदर जितने भी अवैध टेंपो स्टैंड चल रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए. जिन रूटों पर अवैध टेंपो का संचालन हो रहा है उन्हें बंद किया जाए. टेंपो स्टैंड पर तो कुछ हद तक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई भी की, लेकिन शहर के विभिन्न रूटों पर अभी भी बिना परमिट के ही टेंपो दौड़ रहे हैं. इस तरफ अधिकारियों की नजर ही नहीं जा रही है, चारबाग से पीजीआई रूट पर टेंपो के संचालन को अनुमति नहीं है फिर भी इस रूट पर बड़ी संख्या में टेंपो का संचालन अधिकारियों की मिलीभगत से जारी है. अब ग्रामीण परमिट पर शहर के अंदर दौड़ रहे अवैध टेंपो पर लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने भी सख्ती दिखाई है. उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया है कि ऐसे टेंपो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें शहर से बाहर किया जाए. अवैध टेंपो का संचालन किसी भी कीमत पर न होने पाए. मंडलायुक्त के निर्देश के बाद अब परिवहन विभाग के अधिकारी एक बार फिर शहर के अंदर विभिन्न रूटों पर अवैध तरीके से दौड़ रहे टेंपो पर सख्ती का प्लान बना रहे हैं.

लखनऊ शहर के अंदर परिवहन विभाग की तरफ से ऐसे 44 रूट तय किए गए हैं जिन पर टेंपो का संचालन हो सकता है. टेंपो के साथ ही ऑटो भी इन रूटों पर संचालित किए जा सकते हैं, लेकिन इन 44 रूटों पर वैध परमिट के साथ ऑटो और टेंपो के संचालन को इजाजत है, लेकिन बड़ी संख्या में इन्हीं रूटों पर अवैध टेंपो का भी धड़ल्ले से संचालन हो रहा है. चारबाग से पीजीआई रूट पर अवैध टेंपो की भरमार है. बिना परमिट के ही इस रूट पर टेंपो फर्राटा भर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों का परमिट लेकर तमाम टेंपो शहर के अंदर दाखिल होकर जाम का बड़ा कारण भी बन रहे हैं. खास बात ये है कि अवैध टेंपो के संचालन से न परिवहन विभाग के अधिकारी बेखबर हैं और न ही पुलिस और यातायात विभाग के अफसर, लेकिन ऐसे अवैध वाहनों के संचालन पर कार्रवाई की जहमत संबंधित विभागों के अधिकारी उठाना नहीं चाहते. अवैध टेंपो के संचालन पर कई बार इन विभागों पर ये भी आरोप लगते हैं कि बिना इन विभागों की मिलीभगत से एक भी अवैध वाहन का संचालन हो ही नहीं सकता.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

टेंपो के लिए हैं ये 44 रूट :दुबग्गा से बालागंज, चौक, कैसरबाग होकर अमीनाबाद तक 81 परमिट, दुबग्गा से बालागंज, चौक, डालीगंज आईटी कॉलेज, निशातगंज 92, दुबग्गा से बालागंज, चौक, पक्का पुल, डालीगंज से मड़ियांव 64, दुबग्गा से बालागंज, चौक, मेडिकल कॉलेज, परिवर्तन चौक जनपथ 93, दुबग्गा से बालागंज, चौक, सिटी स्टेशन, कैसरबाग, बर्लिंग्टन सदर 72, चारबाग से बांसमंडी, नाका, रकाबगंज, चौक, बालागंज, दुबग्गा 45, चारबाग स्टेशन के पीछे से आनंद नगर, जेल रोड, बंगला बाजार, बिजनौर 67, चारबाग स्टेशन के पीछे से आनंद नगर पकरी पुल से बिजली पासी किला 65, दुबग्गा से बालागंज, चौक, डालीगंज, मड़ियांव, बख्शी का तालाब 50, शहीद स्मारक से पक्का पुल, डालीगंज, मड़ियांव, रिंग रोड से दुबग्गा 48, राजाजीपुरम से धनिया महरी पुल, बुद्धेश्वर, मोहान रोड 99, निशातगंज से रहीम नगर, विकास नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम 46, राजाजीपुरम से बुद्धेश्वर, अवध हॉस्पिटल, पराग, बिजली पासी किला 147, वृंदावन फेज-2 अंबेडकर विवि, किला पासी, पावर हाउस, नाबार्ड, पिकैडली 4, पेपर मिल से मिठाई वाला चौराहा, पत्रकारपुरम, हनीमैन चिनहट तिराहा 33, रेजीडेंसी से पक्का पुल, डालीगंज, बोकेटी इटौंजा 85, निशातगंज गोल मार्केट से रहीम नगर, खुर्रम नगर, सहारा स्टेट, जानकीपुरम 83, गोमती नगर बस टर्मिनल से पत्रकारपुरम, पॉलीटेक्निक, मुंशी पुलिया, तकरोही 55, सआदतगंज से अमीनाबाद, कैसरबाग, आईटी कॉलेज, निशातगंज 85, खरगापुर, गोमती नगर, रामेश्वरपुरवा, हुसड़िया, गोमतीनगर, थाना तकरोही 18, टेढ़ी पुलिया से स्पोर्ट कॉलेज, गुडंबा, बेहटा 77, चौपटिया से अमीनाबाद, कैसरबाग, परिवर्तन चौक, जनपथ 83, अमीनबाद से कैसरबाग, परिवर्तन चौक, आईटी निशातगंज 76, इंजी. कॉलेज से कैसरबाग, स्वास्थ्य भवन, परिवर्तन चौक अमीनाबाद 87, दुबग्गा से चौक, इमामबाड़ा शहीद स्मारक, सिकन्दराबाद, लोहिया पार्क 64, हिन्द नगर ओल्ड चुंगी पावर हाउस, आशियाना, तेलीबाग, मोहनलालगंज 25, पराग चौराहा, पावर हाउस, जेल रोड, कमांड हॉस्पिटल सदर इंजी. कॉलेज 107, पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया फरीदी नगर टेढ़ी पुलिया मड़ियांव 38 परमिट.



आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अवैध टेंपो के खिलाफ परिवहन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई होती है. जहां तक बात मंडलायुक्त के निर्देश की है तो फिर से ऐसे रूटों पर विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा, जहां से अवैध टेंपो का संचालन हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों का परमिट लेकर जो टेंपो शहर के अंदर संचालित होते हुए पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि आरटीओ का यह भी कहना है कि शहर के अंदर अगर किसी अवैध टेंपो को पकड़ा जाता है तो फिर थानों में बंद करने के लिए जगह नहीं मिलती है. लिहाजा, मंडलायुक्त को पत्र लिखकर सीतापुर, रायबरेली और उन्नाव की तरफ से आने वाले टेंपो को बंद करने के लिए जगह की मांग की गई है. जैसे ही जगह मिल जाएगी विशेष अभियान चलाकर अवैध टेंपो का संचालन बंद कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : एम्बुलेंस कर्मियों की संवेदनहीनता, मरीज को चारपाई पर लिटाकर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस तक पहुंचाया

लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब का कहना है कि अवैध टेंपो ही शहर के अंदर जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों का परमिट लेकर शहर के अंदर संचालित होने वाले इन अवैध टेंपो पर कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस और आरटीओ को निर्देशित किया गया है. सूची बनाकर दोनों विभाग ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें : मिड डे मील में नमक रोटी देने पर सस्पेंड प्रिंसिपल से लिपटकर रोते नजर आए बच्चे, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 27, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details