उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ने किया अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, डाॅक्टरों ने दी सलाह - स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा

बुधवार को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले अटल स्वास्थ्य मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की गई. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 5:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर पंडित अटल बिहारी बाजपेई के विचारों और उनके संघर्षों को साझा किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की.


बुधवार को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले अटल स्वास्थ्य मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की गई. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया गया. कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यदि परिवार, माता-पिता, भाई-बहन, चाचा या दादा दादी को कोई गंभीर बीमारी हुई है तो परिवार के सदस्यों में यह बीमारी 10 गुना बढ़ जाती है. पुरुषों में 45 वर्ष से ज्यादा और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना होती है.

अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन सिंह ने बताया कि मनुष्य के शरीर का ज्यादा वजन होना गठिया रोग की शुरूआत है. उन्होंने बताया कि हमारे जोड़ों में एक निश्चित समय तक वजन उठाने की क्षमता होती है. शरीर का हर एक किलो अतिरिक्त वजन घुटनों पर चार गुना दबाव डालता है. उन्होंने बताया कि शरीर का 10 फ़ीसदी अतिरिक्त वजन कम करने से इस रोग में 20 फीसदी कमी लाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें : अवैध कट बंद कर के पीडब्ल्यूडी सुधरेगा लखनऊ का यातायात, जानिये कैसे

कार्यक्रम के दौरान अटल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, डॉ. रुचिता शर्मा, प्रमोद शर्मा, अखिल ग्रोवर, रंजीता शर्मा, केडी मिश्रा व अन्य कई लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details