उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिर दोहराया, आप सबको पता है संगठन सरकार से बड़ा

चार क्षेत्रों की बैठक में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मीडिया के सामने दोहराया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. इस बैठक का आगाज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में किया जा रहा है. इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष जिला प्रभारी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 23, 2022, 4:20 PM IST

लखनऊ : चार क्षेत्रों की बैठक में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मीडिया के सामने दोहराया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. इस बैठक का आगाज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में किया जा रहा है. जहां राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी पहुंचे, जबकि नए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में शिरकत कर रहे हैं. भाजपा अवध, काशी, बुंदेलखंड और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक में राष्ट्रीय महमंत्री सुनील बंसल और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंच चुके हैं. कुछ देर में यह बैठक शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट किया था. जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की सियासी सरगर्मियां बढ़ गई थीं. केशव प्रसाद मौर्य ने इस ट्विट में लिखा था कि सरकार से बड़ा संगठन इस बात के बाद कयास बाजी होने लगी थी कि क्या केशव प्रसाद मौर्य को सरकार की जगह संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाने वाली है, जबकि पार्टी की ओर से इस को एक सामान्य बात माना गया है.

पार्टी लगातार यह कहती रही कि झूठ नहीं है कि हमेशा संगठन सरकार से बड़ा होता है. मगर सियासी गलियारों में इस ट्वीट के मायने निकाले जाते रहे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जब मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की जा रही बैठक में पहुंचे तब मीडिया से उन्होंने इसी विषय पर बातचीत की. अपने संक्षिप्त बयान में उन्होंने एक बार फिर कहा कि आप सभी जानते हैं कि संगठन सरकार से बड़ा ही होता है.

यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ से मिले महामंत्री धर्मपाल सिंह, सरकार और संगठन के बेहतर सामंजस्य का दिया संदेश

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे इस मौके पर संगठन महामंत्री से भेंट करेंगे और बैठक की कार्रवाई का हिस्सा बनेंगे. इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष जिला प्रभारी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के रडार पर नशे के सौदागर, जब्त की जाएगी संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details