उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र के लिए खतरा है बीजेपी

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा (Bhartiya Janta Party) के राज में लोकतंत्र खतरे में है.

ईटीवी भारत
akhilesh yadav in lucknow

By

Published : Mar 22, 2022, 4:41 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र खतरे में है. ये सत्ता का क्रूर चेहरा है. पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा, चुनाव को प्रभावित किया जाएगा या फिर चुनाव परिणामों को. हार का डर ही जनमत को कुचलता है.

लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा बंधक बनाने, सपा कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं के पथराव करने, सपा के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज करवाने की साजिश के खिलाफ शिकायत की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर


यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल सशस्त्र पुलिस की अभिरक्षा में दोनों प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष तक पहुंचाने, उनका नामांकन कराने की व्यवस्था की जाए. ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके. नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए. सपा प्रतिनिधिमंडल में सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, रामवृक्ष यादव, केके श्रीवास्तव, जगपाल दास और विकास यादव शामिल थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details