लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऐसे नगर निकाय जहां विस्तार किया गया है केवल वहीं पर वार्डों का परिसीमन (delimitation of wards) बदलेगा. बाकी नगर निकायों में परिसीमन बदलने की उम्मीद नहीं है. नगर विकास विभाग बहुत जल्द ही नए परिसीमन की घोषणा कर देगा. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दिसंबर जनवरी में संभव है. विभिन्न नगर पालिका और नगर निगमों से नए परिसीमन के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. जिस पर शासन की हरी झंडी होते ही नया परिसीमन लागू हो जाएगा और जिसके बाद नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर अधिकांश जिलों में परिसीमन में बदलाव की उम्मीद है.
लखनऊ में 88 नए गांव जुड़े हैं. यह नगर निगम क्षेत्र के नए गांव हैं. जिसमें करीब चार नए वार्ड सृजित किये जा सकते हैं. मगर 110 से अधिक वार्ड एक नगर निगम में नहीं हो सकते. इसलिए वार्डों का क्षेत्रफल बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में नए 88 गांव भी 110 वार्ड में ही सम्मिलित हो जाएंगे. जिससे लखनऊ में नया नगर निगम गठित नहीं करना पड़ेगा. इसी तरह से बहराइच, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, वृंदावन के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नए इलाकों को शामिल किया गया है, इसलिए सभी जगह परिसीमन में बदलाव आएगा.