लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उससे निपटने की ताकत हमारे पास है. इतिहास पर नजर डालें तो भारत एक ऐसा देश है जिसने कभी किसी देश पर हमला करने या अपनी जमीन हासिल करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं जिन विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में समाज सेवा विभाग नहीं है वहां समाज सेवा विभाग हो, क्योंकि समाज से शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब एक मजबूत देश बन रहा है. हमको अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. रक्षा मंत्री शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन व समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में वर्षा वर्मा, निमित्त कुमार सिंह , डॉक्टर रोहित मिश्र को प्रमिला श्रीवास्तव सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, समाज कार्य विभागाध्यक्ष अनूप कुमार भारतीय, विधायक योगेश शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
रक्षामंत्री ने कहा कि कुलपति को मैं बधाई देना चाहता हूं कि उनके कुलपति कार्यकाल में लखनऊ विद्यालय ने नई उपलब्धियां प्राप्त की हैं. स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल का शुभारंभ हुआ है. मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति को नमन करने आया हूं. बलिदानी अशफाक उल्ला खान से भी जब जज ने आखिरी ख्वाहिश पूछी तो उन्होंने कहा कि मेरी मां को बता देना कि आपका बेटा निकाह करने जा रहा है और फांसी के फंदे को उस रूप में गले लगाने जा रहा हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानानियों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और ऐसी ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय प्रमिला जी के नाम पर फाउंडेशन स्थापित करने के अवसर पर अगर मैं न आ पता तो यह मेरा दुर्भाग्य होता.