उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उससे निपटने की ताकत हमारे पास है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उससे निपटने की ताकत हमारे पास है.

राजनाथ सिंह का किया स्वागत
राजनाथ सिंह का किया स्वागत

By

Published : Aug 26, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उससे निपटने की ताकत हमारे पास है. इतिहास पर नजर डालें तो भारत एक ऐसा देश है जिसने कभी किसी देश पर हमला करने या अपनी जमीन हासिल करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं जिन विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में समाज सेवा विभाग नहीं है वहां समाज सेवा विभाग हो, क्योंकि समाज से शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब एक मजबूत देश बन रहा है. हमको अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. रक्षा मंत्री शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन व समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में वर्षा वर्मा, निमित्त कुमार सिंह , डॉक्टर रोहित मिश्र को प्रमिला श्रीवास्तव सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, समाज कार्य विभागाध्यक्ष अनूप कुमार भारतीय, विधायक योगेश शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

रक्षामंत्री ने कहा कि कुलपति को मैं बधाई देना चाहता हूं कि उनके कुलपति कार्यकाल में लखनऊ विद्यालय ने नई उपलब्धियां प्राप्त की हैं. स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल का शुभारंभ हुआ है. मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति को नमन करने आया हूं. बलिदानी अशफाक उल्ला खान से भी जब जज ने आखिरी ख्वाहिश पूछी तो उन्होंने कहा कि मेरी मां को बता देना कि आपका बेटा निकाह करने जा रहा है और फांसी के फंदे को उस रूप में गले लगाने जा रहा हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानानियों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और ऐसी ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय प्रमिला जी के नाम पर फाउंडेशन स्थापित करने के अवसर पर अगर मैं न आ पता तो यह मेरा दुर्भाग्य होता.

राजनाथ ने यह भी कहा कि भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है, अब भारत ताकतवर भारत है. हमें अपने सैनिकों पर पूरा भरोसा है. हमें अपने जवानों पर नाज होना चाहिए. भारत एक ऐसा देश है जिसने किसी दूसरे देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है हमको अपनी विरासत पर गर्व है. हम वसुधैव कुटुंबकम पर विश्वास करते हैं. मर्यादाएं किसी भी सूरत में नहीं टूटने चाहिए. हमारी देश की इकोनॉमी तीर्व गति से बढ़ रही है. भारत की साख और विश्वसनीयता भी वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के उपरांत रक्षा मंत्री हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और पूजन अर्चन किया. राजनाथ सिंह ने एक-एक करके मंदिर के सभी इष्ट देवों की आराधना कर मत्था टेका और भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया. उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कराया गया.

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बसपा को मजबूत करने में जुटे नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद, कल चेन्नई में यूथ कांफ्रेंस

बता दें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. वह शनिवार को सुबह अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर चौक मेडिकल कॉलेज में 155.16 करोड़ रुपए की लागत से 155 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. शनिवार शाम 4:30 बजे लखनऊ के प्रसिद्ध महादेव मंदिर बुद्धेश्वर में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही रवींद्रालय में मेधावी छात्रों का सम्मान करेंगे. रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे रक्षामंत्री राजनाथ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का निर्देश, नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो

Last Updated : Aug 26, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details