उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे. वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले भाजपा के कई नेताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jul 3, 2021, 12:07 PM IST

लखनऊ:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को सुबह करीब 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, कानून व विधायी मंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वीरेंद्र तिवारी, मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया. एयरपोर्ट परिसर के बाहर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार सिंह चौहान सहित कई अन्य लोगों ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की. उसके बाद वहां से सीधे दिलकुशा स्थित आवास के लिए वह प्रस्थान करेंगे.

दिलकुशा आवास से प्रस्थान कर कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुभाष मिश्रा के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास पर जाएंगे. शाम 05: 40 बजे भाजापा लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के कैंट रोड स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. इसके बाद 06:15 बजे स्वर्गीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव के टिकैत राय एलडीए कॉलोनी स्थित आवास पहुंच कर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. भेंट के बाद शाम 6:35 बजे वह वापस दिलकुशा आवास पहुंचेंगे.

लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र है. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या से भी रूबरू होंगे. रविवार को लखनऊ प्रवास के बाद सोमवार को कानपुर के लिए वह प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details