लखनऊ : देश के रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) के बीच रेल परियोजनाओं को लेकर हुई बैठक का नतीजा आने वाले दिनों में लखनऊ की प्रस्तावित रेल परियोजनाओं में सामने आएगा. दोनों मंत्रियों के बीच चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway Station) को जाम मुक्त बनाने और गोमतीनगर स्टेशन (gomtinagar station) पर कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं.
रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने अपने संसदीय क्षेत्र में काफी समय से रुकी हुई परियोजनाओं को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. गोमतीनगर स्टेशन (gomtinagar station) पर विश्वस्तरीय टर्मिनल, चारबाग स्टेशन को जाम मुक्त बनाने और आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाना शामिल है. रेल मंत्री ने काफी समय पहले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का एलान किया था, लेकिन धनराशि की कमी की वजह से यह काम समय पर संपन्न नहीं हो पाया. रक्षा मंत्री ने कहा कि इन कामों को रेल भूमि विकास प्राधिकरण से धन लेकर पूरा किया जाए. रेल मंत्री ने भी इस पर हामी भरी. बता दें कि गोमतीनगर के एक दिशा में बन रहे नए स्टेशन भवन को दिसम्बर 2023 से पहले जनता के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. ये भी निर्णय हुआ है कि शीघ्र ही कुछ और नई ट्रेनें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी. प्लेटफार्म पांच इन नई ट्रेनों के लिए तैयार किया जा रहा है. चारबाग रेलवे स्टेशन को ट्रैफिक से मुक्त कराने के लिए कैंट की ओर सेकेंड एंट्री बनाने और उच्चस्तरीय सुविधाएं देने की घोषणा की गई थीं. रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए एजेन्सी तय कर दी गई है. जिसने काम भी प्रारंभ कर दिया है. प्रथम चरण द्वितीय प्रवेश (जेल रोड) की ओर विकसित किया जा रहा है जो अक्टूबर या नवम्बर 2023 तक जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा.